Burglary in Jahaanabad Thieves Steal 2 5 Lakh Worth of Cash and Jewelry जहानाबाद में बंद मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख का सामान चोरी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBurglary in Jahaanabad Thieves Steal 2 5 Lakh Worth of Cash and Jewelry

जहानाबाद में बंद मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख का सामान चोरी

Pilibhit News - जहानाबाद में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए का सामान चुरा लिया। पीड़ित ने गांव के तीन लोगों पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में बंद मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख का सामान चोरी

जहानाबाद में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी जेवरात समेत ढाई लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित ने गांव के तीन लोगों पर चोरी करने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरियापुल निवासी जमुना प्रसाद ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जब वह दर्शन करके वापस आया तो घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का दृश्य देखकर वह हैरान रह गया।

चोरों ने उसकी गैर मौजूदगी मेंघर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए की नगदी तथा सोने चांदी के जेवर चुरा लिए थे। पीड़ित गृह स्वामी ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही रामकृष्ण पुत्र भगवान दास, अर्जुन पुत्र ठाकुरदास तथा जितेंद्र पुत्र मोहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। चोरी की घटना 19 मई की रात की है। कर लगभग ढाई लाख रुपए का सामान चोरी करके ले गए हैं।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द घटनाक्रम का खुलासा करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।