जहानाबाद में बंद मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख का सामान चोरी
Pilibhit News - जहानाबाद में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए का सामान चुरा लिया। पीड़ित ने गांव के तीन लोगों पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और...

जहानाबाद में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी जेवरात समेत ढाई लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित ने गांव के तीन लोगों पर चोरी करने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरियापुल निवासी जमुना प्रसाद ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जब वह दर्शन करके वापस आया तो घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का दृश्य देखकर वह हैरान रह गया।
चोरों ने उसकी गैर मौजूदगी मेंघर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए की नगदी तथा सोने चांदी के जेवर चुरा लिए थे। पीड़ित गृह स्वामी ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही रामकृष्ण पुत्र भगवान दास, अर्जुन पुत्र ठाकुरदास तथा जितेंद्र पुत्र मोहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। चोरी की घटना 19 मई की रात की है। कर लगभग ढाई लाख रुपए का सामान चोरी करके ले गए हैं।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द घटनाक्रम का खुलासा करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।