Property dealer sitting next to groom and eating food was murdered shot in the head with a gun दुस्साहसः दूल्हे के बगल में बैठकर खाना खा रहे प्रापर्टी डीलर की हत्या, सिर में असलहा सटाकर मारी गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsProperty dealer sitting next to groom and eating food was murdered shot in the head with a gun

दुस्साहसः दूल्हे के बगल में बैठकर खाना खा रहे प्रापर्टी डीलर की हत्या, सिर में असलहा सटाकर मारी गोली

देवरिया में बारात में आए कुशीनगर के प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सैकड़ों लोगों के सामने ही दूल्हे के बगल में बैठकर खाना खाते समय सिर में असलहा सटाकर गोली मारी गई। भीड़ के बीच ही हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

Yogesh Yadav खुखुंदू(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद।Fri, 23 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
दुस्साहसः दूल्हे के बगल में बैठकर खाना खा रहे प्रापर्टी डीलर की हत्या, सिर में असलहा सटाकर मारी गोली

देवरिया में खुखुन्दू क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में गुरुवार रात कुशीनगर जनपद से आई बारात में दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारा गया युवक प्रापर्टी डीलर का काम करता था। वारदात तब हुई जब प्रापर्टी डीलर दूल्हे के बगल में ही बैठकर खाना खा रहा था। उसके सिर में असलहा सटाकर गोली मारी गई। भूमि विवाद में हत्या की बात कही जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर दो नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं।

कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी दीपक गिरि के बेटे मनीष की बारात खजुरी करौता में अनिल गिरि के घर गुरुवार शाम को आई थी। बारात में मनीष के मित्र व गांव के निवासी प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव (32) भी आए थे। द्वारपूजा के बाद रात करीब 11 बजे राजन दूल्हे के साथ भोजन कर रहे थे। इस बीच नकाबपोश युवक आया और राजन के सिर पर असलहा सटाकर गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

ये भी पढ़ें:पुलिया से टकराकर खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत, चार बाराती गंभीर

आसपास के लोग जब गोली मारने वाले को पकड़ने के लिए दौड़े वह हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। बारात में गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई। राजन को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विक्रांत वीर, एएसपी सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और एक-एक बिंदु पर जांच की। इस मामले में मृतक के भाई वीर बहादुर यादव की तहरीर पर पुलिस ने अहिरौली बाजार के रामपुर निवासी रणधीर उर्फ पप्पू निषाद, पप्पू भारती व अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के पीछे भूमि विवाद कारण बताया जा रहा है।

एसपी विक्रांत वीर के अनुसार बारात में एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई है। दो नामजद समेत कई अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। प्रथम दृष्टया भूमि विवाद घटना का कारण माना जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |