जल संकट को लेकर बोरिंग में पाइप डालने का काम जारी
जलापूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहा नगर निगम खराब पड़े मोटर पंपों को ठीक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में बढ़ते जल संकट के बीच भागलपुर नगर निगम ने जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। गर्मी में पानी की किल्लत और लगातार गिर रहे भूजल स्तर से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से कई इलाकों में पाइपलाइन बढ़ाने और खराब पड़े मोटर पंपों को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को भी कई जगहों पर बोरिंग का पाइप बढ़ाने का काम किया गया है। नाथनगर चौक पर भी बोरिंग का पाइप बढ़ाकर पानी की आपूर्ति सुचारु की गई है। इसके अलावा, वार्ड 43 के अंबा बाग में भी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है।
यहां प्याऊ का पाइप बढ़ाने के साथ-साथ खराब पड़े मोटर पंप को भी बदलकर नया मोटर पंप लगाया गया है, जिससे क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है। जलकल शाखा के प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के कई इलाकों में पानी के कम दबाव या आपूर्ति में व्यवधान की शिकायतें मिल रही थीं। नगर निगम इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लगातार काम कर रहा है। बोरिंग के पाइप बढ़ाने और मोटर पंप बदलने जैसे छोटे-छोटे लेकिन प्रभावी कदम उठाकर नगर निगम का उद्देश्य शहर के हर हिस्से में पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। उम्मीद है कि इन निरंतर जारी सुधार कार्यों से आने वाले दिनों में भागलपुर में जल संकट की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।