निरीक्षण के दौरान एसडीएम को मिली तीन दुकानें बंद
बागेश्वर की उप जिलाधिकारी मोनिका ने शनिवार को राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि तीन दुकानें बंद थीं, जिसके लिए उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के...
बागेश्वर, संवाददाता उप जिलाधिकारी मोनिका ने शनिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति का जायजा लेने के लिए राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में बायोमेट्रिक (ई-पॉश) मशीन के उपयोग की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें तीन दुकान बंद मिली। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है। पूर्ति विभाग को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुल पांच राशन दुकानों का मुआयना किया, जिनमें से तीन दुकानें बंद पाई गईं। इस पर उपजिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध हो।
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जनता को राशन वितरण में कोई कठिनाई न हो। वितरण प्रणाली पर पलीता लगाने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।