Special Initiative for Waste Pickers Under Namaste Scheme Aims to Integrate Them into Mainstream Society कचरा चुनने वालों की प्रोफाइलिंग शुरू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSpecial Initiative for Waste Pickers Under Namaste Scheme Aims to Integrate Them into Mainstream Society

कचरा चुनने वालों की प्रोफाइलिंग शुरू

उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नमस्ते योजना के तहत कचरा चुनने वालों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर सम्मानित जीवन जीने में मदद करना है। वेस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
कचरा चुनने वालों की प्रोफाइलिंग शुरू

उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नमस्ते योजना के अंतर्गत शहर में कचरा चुनने वाले (वेस्ट पिकर्स) के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य इन मेहनतकश लोगों को मुख्यधारा की विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन जी सकें। अभियान के तहत वेस्ट पिकर्स की व्यक्तिगत जानकारी, कार्य स्थल, सामाजिक स्थिति की प्रोफाइलिंग की जाएगी, ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। प्रोफाइलिंग के बाद वेस्ट पिकर्स को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस, शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप, सुरक्षा के लिए किट और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

नमस्ते योजना का उद्देश्य सिर्फ सफाईकर्मियों को सुविधाएं देना नहीं, बल्कि उन्हें सामाजिक सम्मान दिलाना और उनकी जीवन गुणवत्ता को सुधारना भी है। यह पहल उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।