District Magistrate Ashish Bhatgai Conducts Surprise Inspection of Labor Department and Bus Station जिलाधिकारी को श्रम विभाग में मिली खामियां, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Magistrate Ashish Bhatgai Conducts Surprise Inspection of Labor Department and Bus Station

जिलाधिकारी को श्रम विभाग में मिली खामियां

बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने श्रम विभाग और रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं, जिसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई और सुधार की चेतावनी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 24 May 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
जिलाधिकारी को श्रम विभाग में मिली खामियां

बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को श्रम विभाग और बिलौना स्थित रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। श्रम विभाग में कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में गंदगी देखकर तत्काल सफाई के सख्त निर्देश दिए। फाइलों का उचित रख-रखाव न होने पर भी उन्होंने फटकार लगाई और सही ढंग से फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कर्मचारियों को ड्रेस कोड और पहचान पत्र पहनकर आने के निर्देश दिए।

बायोमेट्रिक उपस्थिति का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक प्रणाली से ही दर्ज की जाए। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग में अपने कार्यों के लिए आए लोगों से भी बातचीत की और विभाग की कार्यप्रणाली पर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी लाभार्थी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पात्र व्यक्तियों के श्रम कार्ड और विभिन्न लाभदायक योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान समय पर हो। किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद उन्होंने बिलौना स्थित रोडवेज बस स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बसों के निर्धारित रूटों पर संचालन और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बसों को रूटों पर भेजने से पहले मैकेनिक से अच्छी तरह से जांच कराई जाए। स्टेशन प्रभारी को यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।