Tejashwi Yadav fake Hindu Sanjay Saraogi statement stirred up politics RJD Congress reacted तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू, संजय सरावगी के बयान पर सियासत सुलगी; राजद-कांग्रेस का रिएक्शन आया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTejashwi Yadav fake Hindu Sanjay Saraogi statement stirred up politics RJD Congress reacted

तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू, संजय सरावगी के बयान पर सियासत सुलगी; राजद-कांग्रेस का रिएक्शन आया

संजय सरावगी ने कहा है कि तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू हैं जो मंदिर से निकलकर टीका मिटा लेते हैं। आरजेडी और कांग्रेस ने इस पर पटलवार किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कैमूरSat, 24 May 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू, संजय सरावगी के बयान पर सियासत सुलगी; राजद-कांग्रेस का रिएक्शन आया

नीतीश कुमार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव को टीका मिटाने वाला फर्जी हिंदू करार दिया है। कहा है कि लालू यादव के परिवार ने बिहार को लूटा। मंत्री के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी और जदयू ने जहां सरावगी के बयान का समर्थन किया है तो आरजेडी और कांग्रेस ने पटलवार किया है।

कैमूर पहुंचे पहुंचे संजय सरावगी ने कहा कि यही तेजस्वी यादव हैं जो मंदिर में जाते हैं तो टीका लगवा लेते हैं और उन्हें जब दूसरों के बीच जाते हैं तो चंदन-टीका मिटा लेते हैं। यह सब फर्जी हिंदू होने की निशानी है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता खतरे में है। उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि उनकी परिवार और खास जाति की पार्टी है। जब उनके पिता लालू यादव का शासन था तो बिहार के व्यापारी, मंत्री, डॉक्टर, इंजीनियर पलायन कर गए। वह दिन बिहार की जनता नहीं भूली है। कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष का नेता होने के बावजूद सदन से दूर रहते हैं और बाहर आकर बोलते हैं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी की माई बहिन मान योजना पर कांग्रेस सवार; नंबर जारी, रजिस्ट्रेशन भी शुरू

सरावगी के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि तेजस्वी यादव सांप्रदायिक व्यक्ति हैं। उन्हें वोट का डर सताता रहता है। वे वोट के सौदागर हैं और भ्रष्टाचार के पोषक हैं। वे धर्म की राजनीति करते हैं। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने धर्म में लोगों को बांट कर राजनीति की। इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है। तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

ये भी पढ़ें:अर्धसैनिक बलों को सेना की तरह मिले सम्मान, तेजस्वी यादव का अमित शाह को खत

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि जनता को परेशानियों में डालने वाली डबल इंजन सरकार खुद धर्म की राजनीति करती है और दूसरों पर आरोप लगाती है। सच तो यह है कि बिहार में जमीन सर्वे के नाम पर लूट का खेल चल रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के जितने भी नेता हैं वे धर्म की राजनीति करना जानते हैं। संजय जी को याद होगा कि मुख्यमंत्री ने भी टीका लगवाकर पोंछ दिया था। उनके बारे में क्या बोलेंगे।

ये भी पढ़ें:मंत्री संजय सरावगी को सीओ-आरओ ने दिया गच्चा, राज खुला तो दोनों सस्पेंड
ये भी पढ़ें:जमीन सर्वे की बढ़ गई मियाद, भूमि सुधार राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:दिलीप जायसवाल का राजस्व मंत्रालय संजय सरावगी को, बाकी मंत्रियों के विभाग जानिए