deadline for land survey extended, what Land Reform Revenue Minister Sanjay Sarawagi said जमीन सर्वे की बढ़ गई मियाद, भूमि सुधार राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने क्या कहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsdeadline for land survey extended, what Land Reform Revenue Minister Sanjay Sarawagi said

जमीन सर्वे की बढ़ गई मियाद, भूमि सुधार राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने क्या कहा

  • मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि 31 मार्च तक सर्वे के लिए स्वघोषित आवेदन लेना था, लेकिन हम लोगों ने आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए पोर्टल को कुछ और दिनों तक खोले रखने का निर्णय लिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 1 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
जमीन सर्वे की बढ़ गई मियाद, भूमि सुधार राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने क्या कहा

बिहार में भूमि सर्वे की मियाद बढ़ा दी गयी है। भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को कहा कि जमीन सर्वे की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। जिन लोगों ने अभी तक जमीन सर्वे के लिए लिए स्वघोषणा के कागजात जमा नहीं कराये हैं, वे अब कुछ और दिनों तक जमा करा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई अंतिम तारीख नहीं बतायी। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन पोर्टल कुछ दिनों तक चालू रहेगा।

लोग अब ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वघोषणा कर सकते हैं। उन्होने कहा कि सर्वे पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक है। 31 मार्च तक सर्वे के लिए स्वघोषित आवेदन लेना था, लेकिन हम लोगों ने आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए पोर्टल को कुछ और दिनों तक खोले रखने का निर्णय लिया है। सभी लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने स्वघोषित आवेदन नहीं दिये हैं वे जल्द आवेदन करें। लोग अपनी जमीन के सभी कागजात पोर्टल पर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करा दें।

ये भी पढ़ें:जमीनी विवाद में खूनी खेल, लैंड सर्वे से पहले बिहार में पीट-पीटकर हत्या

उन्होंने कहा कि जिनके पास कम कागजात हैं, वे उतने ही पेपर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बाकी पेपर बाद में भी जमा किये जा सकते हैं। भूमि सुधार मंत्री सोमवार को ईद की खुशी मनाने अपने गृह क्षेत्र दरभंगा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलकर ईद की खुशियां बांटी। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद व शुभकामनाएं भी दी।

ये भी पढ़ें:आपकी जमीन पुश्तैनी, रैयती या गैर-मजरुआ; अब भूमि सर्वे के बाद तय होगा

बिहार में अभी भी बहुत सारे जमीनधाकर हैं जिनके पास कागजात नहीं हैं। इन लोगों ने सर्वे के लिए अपने कागजात विभाग के पास जमा नहीं किए हैं। एसे लोगों ने मंत्री से मियाद बढ़ाने की मांग की थी।