Bihar Home Guard Physical Tests Begin April 30 2025 17 526 Candidates to Participate गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 30 अप्रैल से पोलो मैदान में, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar Home Guard Physical Tests Begin April 30 2025 17 526 Candidates to Participate

गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 30 अप्रैल से पोलो मैदान में

गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 30 अप्रैल से पोलो मैदान में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 29 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 30 अप्रैल से पोलो मैदान में

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अनिग्नशमन सेवाएं, बिहार, पटना के आलोक में मुंगेर जिले में में रिक्त पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच आगामी 30 अप्रैल से प्रारंभ होगी। इस सक्षमता जांच को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संग्रहालय सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ब्रिफिंग बैठक आयोजित हुई। बैठक में उक्त शारीरिक सक्षमता जांच को संवेदनशील तरीके से अत्यंत ही पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, समादेष्टा गृह रक्षावाहिनी अनुज कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित अन्य सभी पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में डीएम ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों के लिए आहूत उक्त शारीरिक सक्षमता जांच अत्यंत ही संवेदनशीलता के साथ स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला एवं पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है। थोड़ी सी भी चूक संबंधित पदाधिकारी, दण्डाधिकारी अथवा कर्मी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए इस जांच परीक्षा को अंत्यंत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही अथवा अनियमितता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसलिए सभी पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं कर्मी अपनी ड्यूटि को पूरी गंभिरता के साथ निभाएंगे तथा ससमय अपने निर्धारित कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि शारीरिक सक्षमता जांच दिनांक 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगी जो 19 मई तक चलेगी। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 30 अप्रैल से 15 मई (राजपत्रित व रविवारीय अवकाश के दिन को छोड़ कर) की तिथि निर्धारित की गयी है, जिसमें कुल 14219 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जबकि 16 से 19 मई तक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच होगी, जिसमें कुल 3307 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। दोनों मिलाकर कुल 17526 अभ्यर्थी इस जांच में हिस्सा लेंगे। सभी सक्षमता जांच परीक्षा पोलो मैदान में ही आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग प्रवेश द्वार पर ही की जाएगी तथा दो पालियों में उनकी सक्षमता जांच होगी। पहली पाली प्रात: 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गयी है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रात: 5 बजे से शुरू होगा तथा सामान्यत: प्रात: 9 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, जहां सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इस दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्रवेश पत्र (दो प्रति के साथ) तथा आवश्यक पहचान पत्र दिखा कर अपना निबंधन कराना होगा, तत्पश्चात उन्हें दौड़, शारीरिक जांच, उंची कूद, गोला फेंक, लम्बी कूद की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

डीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान सिर्फ अभ्यर्थियों को ही उनकी पहचान के आधार पर प्रवेश देना है। उनके अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस परीक्षा को अत्यंत ही गंभिरता एवं संवेदनशीलता के साथ पूर्ण कराना ही हमारी जिम्मेवारी है। इसमें अभ्यर्थियों के प्रति कोई भी पदाधिकारी अथवा अन्य कर्मीयों द्वारा कोई भी संलिप्तता अथवा अन्य सहयोग कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी प्रकार की ऐसी कोई सूचना जिनके भी खिलाफ प्राप्त होती है तो तत्काल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।