काफी मजेदार है, अब मैं अमेरिका और पूरी दुनिया चला रहा... डोनाल्ड ट्रंप के अनोखे दावे
डोनाल्ड ट्रंप क्या कर दें या क्या कह दें! कुछ कहा नहीं जा सकता। अबकी बार एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि वो अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया को चला रहे हैं और इस बार काफी मजा भी आ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को न केवल अमेरिका का, बल्कि "पूरी दुनिया का शासक" बताया है। पहले कार्यकाल के मुकाबले इस बार अधिक आक्रामक और शक्तिशाली तेवर अपनाते हुए ट्रंप ने महज 100 दिनों में 140 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी कर यह साफ कर दिया है कि इस बार न तो वह किसी विरोध को बर्दाश्त करेंगे और न ही धीमे कदम चलेंगे। The Atlantic को दिए एक बेबाक इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, साथ ही वैश्विक और घरेलू नीतियों पर अपनी मजबूत पकड़ का भी दावा किया।
हालांकि, उनके इस नए अंदाज के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर गहराती चिंताओं और गिरती लोकप्रियता ने उनकी राह आसान नहीं रहने दी है। दूसरी ओर, वाइट हाउस ने भी ट्रंप के नए अभियान की शुरुआत इमिग्रेशन पर सबसे बड़ी सख्ती के ऐलान के साथ की है, जो आने वाले दिनों में अमेरिकी राजनीति को और गरमाने वाला है।
इस बार काफी मजा आ रहा है- ट्रंप
28 अप्रैल को प्रकाशित The Atlantic को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उनका दूसरा कार्यकाल पहले से बिल्कुल अलग है। उन्होंने दावा किया, "पहली बार मुझे दो काम करने थे — देश को चलाना और खुद को बचाना, क्योंकि मेरे चारों ओर कई बेईमान लोग थे। दूसरी बार मैं देश और दुनिया दोनों चला रहा हूं।" ट्रंप ने आगे कहा, "मैं जो कर रहा हूं, वह बहुत गंभीर है, लेकिन फिर भी मुझे इसमें काफी मजा आ रहा है।"
राष्ट्रपति ने यह भी माना कि इस बार वाइट हाउस में उनका प्रभाव और अधिक बढ़ गया है। उनके प्रशासन में अब पूरी तरह वफादार लोग हैं और न्यायपालिका के साथ उनकी टकराव की नीति भी और आक्रामक हो गई है।
100 दिन में 140 से अधिक कार्यकारी आदेश
अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में ट्रंप ने 140 से अधिक कार्यकारी आदेश जारी किए हैं, जिनमें नीतिगत पहलों के साथ-साथ अपने राजनीतिक विरोधियों को भी निशाना बनाया गया है। हालांकि, इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है — Washington Post-ABC News-Ipsos के एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक उनकी स्वीकृति रेटिंग गिरकर 39% पर आ गई है। इसकी मुख्य वजह आर्थिक स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताएं और टैरिफ (आयात शुल्क) के प्रभाव बताए जा रहे हैं।
साक्षात्कार से पहले Truth Social पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "मैं यह इंटरव्यू सिर्फ जिज्ञासा और खुद से मुकाबले के तौर पर कर रहा हूं, यह देखने के लिए कि क्या The Atlantic कभी 'सच' बोल सकता है।"
तीसरे कार्यकाल के बारे में क्या कहा?
ट्रंप से जब तीसरी बार राष्ट्रपति पद की दावेदारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "यह कुछ ऐसा नहीं है जिस पर मैं विचार कर रहा हूं और मुझे लगता है कि ऐसा करना बहुत कठिन होगा।" रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने भी इस संभावना को हल्के-फुल्के मजाक के रूप में ही लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।