विमेंस यूनिवर्सिटी में महावारी स्वच्छता प्रबंधन प्रोजेक्ट शुरू
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में महावारी स्वच्छता प्रबंधन प्रोजेक्ट की शुरुआत की। कार्यक्रम में किशोरियों को महावारी के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छता प्रबंधन के बारे में...
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में महावारी स्वच्छता प्रबंधन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। इस दौरान महावारी के प्रति किशोरियों को जागरूक करने हेतु एवं माहवारी के दिनों में स्वच्छता का प्रबंध कैसे करना है, इस विषय पर खुलकर चर्चा की गई । अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में जाकर इस विषय पर हम बच्चियों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू डॉक्टर किशवर आरा, एनएसएस ऑफिसर डॉक्टर डी • पुष्पलता, डॉक्टर सुनीता कुमारी ,एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति , संस्था की सदस्य पी• अनीता, उत्कर्षा सिन्हा, इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।