Missing Youth in Tejwapur Family Fears for Safety After Mysterious Phone Call मोगलहा का युवक रेउसा से लापता, अनहोनी की आशंका, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMissing Youth in Tejwapur Family Fears for Safety After Mysterious Phone Call

मोगलहा का युवक रेउसा से लापता, अनहोनी की आशंका

Bahraich News - तेजवापुर में 40 वर्षीय युवक शकील अहमद दवा लेने के बहाने घर से निकला और लापता हो गया। उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसे चोट लग गई है, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिवार ने पुलिस में शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 29 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
मोगलहा का युवक रेउसा से लापता, अनहोनी की आशंका

तेजवापुर, संवाददाता। दवा लेने के बहाने घर से निकला युवक लापता हो गया। परिवार ने अनहोनी की आशंका जताई है। देहात कोतवाली के बेड़नापुर चौकी अंतर्गत मोगलहा निवासी शकील अहमद(40) पुत्र नूरहसन ने सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी सलमा बेगम से बताया कि वह रेउसा दवा देने जा रहें हैं। वापस आयेंगे तब तक तैयार शादी में ले चलेंगे। शकील अहमद रेउसा से चार किलोमीटर आगे पहुंचे तो उन्होंने मोगलहा प्रधान प्रतिनिधि छब्बन खान को फोन के माध्यम से बताया कि हमें चोट लग गई है। इतना कहकर उनका फोन कट गया और दोबारा उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। मोगलहा प्रधान प्रतिनिधि छब्बन खान ने बताया कि शकील अहमद सोमवार सुबह दवा देने रेउसा गये थे। उन्होंने फोन करके हमे बताया कि हमें चोट लग गई है। परिवारजन काफी खोजबीन कि लेकिन कही सुराग नहीं लगा। सोमवार शाम को शकील का चाचा का लडका रेउसा पहुंचा। मौके पर बाईक,मोबाइल,आधार कार्ड व हेमलेट बरामद मिला। शकील का पता नहीं चला। पीड़ित परिवार ने देहात कोतवाली बहराइच व रेउसा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही कि मांग हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।