खेल: लखनऊ हॉस्टल और एसएसबी जीते
Lucknow News - प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल वीमेन हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ हॉस्टल और एसएसबी ने

प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल वीमेन हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ हॉस्टल और एसएसबी ने प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में जीत से अभियान शुरू किया। केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी की देखरेख में टूर्नामेंट मंगलवार से चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर शुरू हुआ। पहले मुकाबले में लखनऊ हॉस्टल ने केडी सिंह बाबू अंडर-14 को 4-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में एसएसबी ने नेशनल कॉलेज एकादश को 7-0 से शिकस्त दी। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ अनिमेष सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर साई की पूर्व कार्यकारी निदेशक रचना गोविल , पूर्व ओलंपियन सुजीत कुमार और मुकुल लाल शाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लखनऊ हॉस्टल और केडी सिंह बाबू अंडर-14 के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। लखनऊ हॉस्टल को पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर का मौका मिला जिसे 21 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी ने गोल में बदला और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में एक और तीसरे क्वार्टर में लखनऊ हॉस्टल को दो गोल दागने में कामयाबी मिली। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी। दूसरे मैच में एल. बिजेता देवी और रोशनी डंग के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एसएसबी ने नेशनल कॉलेज एकादश को हराया। दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो गोल किए। अरित सिंह, पी सिंह और मैक्सिमा इक्का ने एक-एक गोल कर एसएसबी को जीत दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।