मांगों को लेकर प्रधान डाकघर में धरना
-फोटो : 41 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पूर्णिया जिला इकाई के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक संघ के महामंत्री के निर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पूर्णिया जिला इकाई के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक संघ के महामंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्रधान डाकघर परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रभाष चंद्र झा ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख मांगों में एकीकृत पेंशन योजना के तहत जीडीएस को मासिक पेंशन, जीडीएस को उच्च टीआरसीए,वेतनमान और पूर्ण सेवा लाभ के साथ 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करने की मांग की गयी। प्रमंडल सचिव ने बताया कि एक मई को पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। 6 मई को सर्कल मुख्यालय पर सामूहिक रूप से ग्रामीण डाक सेवक संघ के सभी सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को नजर अंदाज किया जा रहा है जबकि रीढ़ की हड्डी ग्रामीण डाक कर्मचारी ही होते हैं। धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीण डाक सेवकों का एक शिष्टमंडल पदाधिकारी के साथ मिलकर डाक अधीक्षक पूर्णिया प्रमंडल को एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष नियाज आलम, डिप्टी सचिव मोहम्मद नौशाद आलम,मोहम्मद साहिल,जय प्रकाश सिंह,मोहम्मद आजाद, शेखर मंडल,जितेंद्र कुमार,नवीन यादव, रामकुमार,तनवीर आलम, सुबोध कुमार विश्वास,मो मुजम्मिल सहित संघ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।