education department acs order to take action Teachers who are involved in politics अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले स्कूल टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को भेजा खत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newseducation department acs order to take action Teachers who are involved in politics

अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले स्कूल टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को भेजा खत

डीईओ को भेजे गए पत्र में कहा गया कि शिक्षा विभाग ने 28 अप्रैल को गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कराया। शिकायत थी कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के निकट रहते हैं, वे स्कूल में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़ कर चले जाते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 30 April 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले स्कूल टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को भेजा खत

बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब होने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।

डीईओ से कहा गया कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करें। डीईओ को भेजे गए पत्र में कहा गया कि शिक्षा विभाग ने 28 अप्रैल को गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कराया। शिकायत थी कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के निकट रहते हैं, वे स्कूल में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़ कर चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में बंद पड़े इन दो चीनी मिलों को खोलने का प्लान, SBI कैप्स करेगी समीक्षा
ये भी पढ़ें:बिहार में अभी भीषण गर्मी से राहत, आज 20 जिलों में ठनका और आंधी चलने की चेतावनी

कुछ शिक्षकों के स्थानीय राजनीति में शामिल की भी शिकायत मिली थी। स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से लापता होते हैं तो यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला बनता है। कुछ विद्यालयों में स्थानीय शिक्षक वहां की राजनीति में भी लिप्त पाए गए हैं। डीईओ से ऐसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो बना फंसी नेहा सिंह राठौर, कोर्ट में शिकायत