एकतरफा प्यार में कांड पर कांड, गोपालगंज में लड़की की हत्या, बक्सर में गोली प्रेमी ने गोली चलाई
शव को लीची बाग के पास के झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया था। मृतका के मोबाइल को तोड़कर तालाब में फेंक दिया गया था। घटना का मुख्य आरोपित बृजकिशोर राम सिधवलिया थाने के सदोवा गांव का रहने वाला है । वह युवती का दूर का रिश्तेदार भी है।

एकतरफा प्यार का अंजाम कई बार खून-खराबे तक पहुंचा है। बिहार में भी इस एकतरफा प्यार में कांड पर कांड हुआ है। राज्य के दो जिलों में एकतरफा प्यार का अंजाम बेहद ही बुरा हुआ है। गोपालगंज में तो आशिक ने लड़की की बेरहमी से हत्या तय कर दी है। वहीं बक्सर में मौसरे भाई की करतूत जान कर आपके होश उड़ जाएंगे। पहले बात गोपालगंज जिले की। गोपालगंज जिले में स्थानीय थाने के बखरोर जद्दी गांव में युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती की हत्या उसके एक दूर के रिश्तेदार ने गला दबाकर 20 अप्रैल की रात में ही घर से बुलाकर कर दी थी। पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया था।
शव को लीची बाग के पास के झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया था। मृतका के मोबाइल को तोड़कर तालाब में फेंक दिया गया था। घटना का मुख्य आरोपित बृजकिशोर राम सिधवलिया थाने के सदोवा गांव का रहने वाला है । वह युवती का दूर का रिश्तेदार भी है। इस कांड में मुख्य आरोपित के एक फुफेरे भाई महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव निवासी रौनक राम की भी गिरफ्तारी हुई है।
मंगलवार की शाम बरौली थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि मुख्य आरोपित बृजकिशोर राम युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह युवती को साथ लेकर भागना चाहता था। लेकिन, युवती इससे लगातार इनकार कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर उसने युवती की हत्या 20 अप्रैल की रात में घर से बुलाकर कर दी।
क्या है मामला
बरौली थाना क्षेत्र स्थित बखरौर जद्दी गांव के पास एक लीची बाग की झाड़ियों से 25 अप्रैल को एक 20 वर्षीया युवती का शव बरामद किया गया था। वह स्थानीय गांव की निवासी थी और एक निजी स्कूल में शक्षिकिा के तौर पर कार्यरत थी। युवती अचानक अपने मोबाइल फोन के साथ घर से निकली थी।
बक्सर में प्रेमिका पर चलाई गोली
इधर बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नया भोजपुर ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की शाम एक प्रेमी युवक ने पहले फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग से भयभीत होकर जान बचाकर भाग रही प्रेमिका को बट से मार जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने प्रेमी युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डुमरांव दक्षिण टोला निवासी रामनिवास सिंह के पुत्र वकील कुमार का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि कई महीने से लड़की वकील के बदले किसी और से बात करने लगी थी। वकील को प्रेमिका का नया अंदाज अच्छा नहीं लगा। वह बदला लेने के लिए प्लानिंग कर रहा था। इस बीच मंगलवार को युवती बीए सेमेस्टर टू की परीक्षा देने डुमरांव आई थी।
शाम के समय ई-रिक्शा से नया भोजपुर जा रही थी। तभी, ओवरब्रिज के पास पहले से खड़ा युवक ई-रिक्शा को पिस्टल के बल पर रूकवाया। फिर ई-रिक्शा से प्रेमिका को उतारने की कोशिश करने लगा। जब प्रेमिका नहीं उतरी, तो हवाई फायर कर दहशत फैला दी। मौका देख प्रेमिका ई-रिक्शा से उतरी और जान बचाने के उद्देश्य से शोर मचाते हुए भागने लगी।
प्रेमिका का पीछा करते हुए प्रेमी युवक पिस्टल के बट से सिर पर वार कर प्रेमिका को जख्मी कर दिया। फायरिंग के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे थे। इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत से काम लेते हुए युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है। जिसके बट पर खून के धब्बे मिले है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।