labour dead from fall into boiler in sugar mill bagha बिहार में चीनी मिल के बॉयलर में गिरकर मजदूर की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newslabour dead from fall into boiler in sugar mill bagha

बिहार में चीनी मिल के बॉयलर में गिरकर मजदूर की मौत

शुगर मिल के प्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल रिपेयरिंग का काम मिल प्रबंधन खुद नहीं करा रहा है। ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा था। रेहान बॉयलर पर खड़े होकर मशीन की मरम्मत कर रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नगर प्रतिनिधि, बगहा, पश्चिम चंपारणWed, 30 April 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में चीनी मिल के बॉयलर में गिरकर मजदूर की मौत

बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर रेहान (40) की मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से ऊंचाई से गिरने के बाद उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन अनुमंडल अस्पताल के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया। वह ठेकेदार के माध्यम से मिल में मशीन रिपेयरिंग का काम करता था।

शुगर मिल के प्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल रिपेयरिंग का काम मिल प्रबंधन खुद नहीं करा रहा है। ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा था। रेहान बॉयलर पर खड़े होकर मशीन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। डॉ. तारीक नाजिम ने बताया कि रेहान के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:जासूसी के आरोप में पंजाब में पकड़ाया बिहारी युवक, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग
ये भी पढ़ें:अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS का फरमान

मजदूर रेहान के साथ मिल में काम कर रहे साढ़ू समर अली ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसे तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश