पुलिया ध्वस्त होने से ग्रामीण परेशान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर तहसील के मिर्जापुर पकड़ी ग्राम सभा के अंध्या- लक्ष्मीपुर देउरवा
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर तहसील के मिर्जापुर पकड़ी ग्राम सभा के अंध्या- लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग के मिर्जापुर पकड़ी में पड़ने वाली पुलिया छतिग्रस्त हो गई है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण आते जाते हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हरपुर, अंध्या, रसूलपुर, बारहवा नर्सरी, सियारहीभार, गोपाला, मुहम्मदपुर, रघुनाथपुर, जमुनिया, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर देउरवा, सिसवा मुंशी आदि गांवों के ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई है। मिर्जापुर पकड़ी के प्रधान निजामुद्दीन खान ने बताया कि पुलिया टूट जाने के कारण ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। लोगों को रास्ता बदल कर भी जाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।