Akshaya Tritiya lot of shopping gold silver new rates Dehradun अक्षय तृतीया पर जमकर होगी खरीदारी, देहरादून में यह हैं सोने-चांदी के नए रेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Akshaya Tritiya lot of shopping gold silver new rates Dehradun

अक्षय तृतीया पर जमकर होगी खरीदारी, देहरादून में यह हैं सोने-चांदी के नए रेट

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे सोने-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। कारोबारियों को उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद बढ़ेगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर जमकर होगी खरीदारी, देहरादून में यह हैं सोने-चांदी के नए रेट

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच 30 अप्रैल को सर्राफा कारोबारियों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। दो सप्ताह के भीतर इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव से देहरादून में कारोबार करीब 10 फीसदी तक कम हुआ है।

हालांकि, कुछ दिनों में सोने की कीमतों में करीब एक हजार रुपये तोला तक कमी आई है।बीते सप्ताह सोना रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ एक लाख रुपये तोला के पार पहुंच गया था। शादियों के पीक सीजन में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ने के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा।

कारोबार पर भी इसका सीधा असर देखने को मिला। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे सोने-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। कारोबारियों को उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद बढ़ेगी।

सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि अक्षय तृतीया पर लोग चांदी और सोने की खरीद अधिक करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव और मांग पर सोने-चांदी की कीमतें निर्भर करती हैं।

देहरादून में सोने की कीमतें

सोना (10 ग्राम) कीमत रुपये में

24 कैरट 98,700

23 कैरेट 94,550

22 कैरेट 90,410

20 कैरेट 82,220

18 कैरेट 75,010

4 कैरेट 59,220

चांदी 99,500 किलो

(कीमत 29 अप्रैल शाम पांच बजे, स्रोत सर्राफा मंडल देहरादून)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।