Bajaj Finance Share tanked over 5 Percent despite 4 bonus share 56 rupee dividend and Stock Split 4 बोनस शेयर, 56 रुपये का डिविडेंड और शेयर बांटने का ऐलान, फिर भी दिग्गज शेयर धड़ाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finance Share tanked over 5 Percent despite 4 bonus share 56 rupee dividend and Stock Split

4 बोनस शेयर, 56 रुपये का डिविडेंड और शेयर बांटने का ऐलान, फिर भी दिग्गज शेयर धड़ाम

बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को बोनस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके बावजूद बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 8597.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
4 बोनस शेयर, 56 रुपये का डिविडेंड और शेयर बांटने का ऐलान, फिर भी दिग्गज शेयर धड़ाम

बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर बुधवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 8597.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को शेयरधारकों के लिए तीन बड़े तोहफों का ऐलान किया है, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने मंगलवार को तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर, डिविडेंड और शेयर बांटने की घोषणा की है।

हर शेयर पर 4 बोनस शेयर, 56 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर रिकमंड किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर निवेशकों को देगी। कंपनी ने टोटल 56 रुपये का डिविडेंड भी अनाउंस किया है। कंपनी ने हर शेयर पर 44 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 12 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट भी अनाउंस किया है। कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटेगी। बजाज फाइनेंस ने इससे पहले साल 2016 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे।

ये भी पढ़ें:115 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, 10% उछलकर 118 रुपये के पार कंपनी के शेयर

बजाज फाइनेंस को हुआ है 4546 करोड़ रुपये का मुनाफा
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट बढ़कर 4546 करोड़ रुपये रहा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 22 पर्सेंट बढ़कर 9807 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 8013 करोड़ रुपये रही है। मार्च 2025 तिमाही तक कंपनी का कंसॉलिडेटेड एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4.16 लाख करोड़ रुपये रहा है, एक साल पहले के मुकाबले इसमें 26 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। बजाज फाइनेंस के शेयर इस साल अब तक 24 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 270 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।