Trent share down 4 percent today after q4 result now hold buy or sell टाटा की कंपनी का 56% घट गया मुनाफा, शेयर बेचने की होड़, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trent share down 4 percent today after q4 result now hold buy or sell

टाटा की कंपनी का 56% घट गया मुनाफा, शेयर बेचने की होड़, आपका है दांव?

टाटा का यह शेयर आज बुधवार को 4% से अधिक गिरकर 5134 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की कंपनी का 56% घट गया मुनाफा, शेयर बेचने की होड़, आपका है दांव?

Tata Group stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर (Trent Limited) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में आज भारी उथल-पुथल है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 1% से अधिक चढ़कर 5440.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसके बाद फिर इसमें मुनाफावसूली हुई और यह शेयर 4% से अधिक गिरकर 5134 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं।

मार्च तिमाही के नतीजे प्रॉफिट

टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 56.24 प्रतिशत घटकर 311.60 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछली साल इसी तिमाही में असाधारण लाभ हुआ था जिसके कारण पिछली तिमाही का मुनाफा कम हुआ है। वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार जैसे ब्रांड नाम से खुदरा स्टोर चलाने वाली ट्रेंट लि. ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना कहा कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 712.09 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। मार्च तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन आय 27.87 प्रतिशत बढ़कर 4,216.94 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,297.70 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:ट्रंप और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी क्रिप्टो डील, क्या है पड़ोसी देश का मकसद
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, जानिए वजह

क्या है टारगेट प्राइस

एनालिस्ट ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,900 रुपये से 6,900 रुपये के बीच तय किया है। नुवामा ने ट्रेंट पर अपने टारगेट प्राइस को 6,662 रुपये से घटाकर 6,224 रुपये कर दिया, लेकिन स्टॉक पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी। मॉर्गन स्टेनली ने कथित तौर पर 6,359 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'ओवरवेट' का सुझाव दिया है, जिसमें कहा गया है कि सहयोगियों से घाटे के कारण पीएटी अपने अनुमान से 17 प्रतिशत कम है। जेफरीज ने रिटेलर पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी और 5,900 रुपये का टारगेट प्राइस सुझाया। एमओएफएसएल ने शेयर पर 6,900 रुपये का टारगेट प्राइस सुझाते हुए कहा, "ट्रेंट की बढ़ोतरी दर धीमी बनी हुई है, हालांकि अभी भी मजबूत है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।