Drunk Youths Cause Ruckus at District Hospital Assault Female Health Workers नशे में धुत दो युवकों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटा, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDrunk Youths Cause Ruckus at District Hospital Assault Female Health Workers

नशे में धुत दो युवकों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटा

चम्पावत। नशे में धुत दो युवकों ने मंगलवार रात जिला अस्पताल में हंगामा काटा। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों युवकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 30 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
नशे में धुत दो युवकों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटा

चम्पावत, संवाददाता। नशे में धुत दो युवकों ने मंगलवार रात जिला अस्पताल में हंगामा काटा। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों युवकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। इसके बाद दोनों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया। घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है। मंगलवार देर रात करीब पौने दस बजे महेश सिंह पेट दर्द की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ. नेहा सिंह, डॉ. वैष्णवी शर्मा और नर्सिंग अ​धिकारी मंजुला ने इंजेक्शन लगाने को कहा। लेकिन दर्द होने की बात कहते हुए मरीज ने इसकी सहमति नहीं दी। बहस होने पर पता चला की मरीज नशे की हालत में है। इसी दौरान मरीज के साथ आए तीमारदार पूरन सिंह ने वीडियो बनाने के साथ ही महिला चिकित्सा​धिकारियों से अभद्रता शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पीएमएस डॉ. एचसी ह्यांकी व अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि महिला चिकित्साधिकारियों की तहरीर पर चम्पावत निवासी दोनों आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।