शंकरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती ने की आत्महत्या
Gangapar News - शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव के पास गुरुवार को एक युवक और
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव के पास गुरुवार को एक युवक और एक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेजा गया। प्राथमिक जांच के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष एवं युवती की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ ओम प्रकाश ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और शवों की पहचान के प्रयास जारी है। दोनों के चेहरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है एवं मृतकों की तस्वीरें व कपड़ों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। इस दुखद घटना की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और बताया की युवती के बाये हथेली मे पेन से अग्रेजी में कूम्मू लिखा था। पुलिस इस पर भी जांच कर रही है। शंकरगढ़ क्षेत्र में इस हृदयविदारक घटना से लोगों में शोक की लहर है। पुलिस प्रशासन लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है ताकि मृतकों की पहचान जल्द हो सके और उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।