District Magistrate Inspects Girls Home in Sonbhadra Ensures Health and Nutrition for Residents बाल गृह बालिका की अनुपस्थित काउंसलर से स्पष्टीकरण तलब, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDistrict Magistrate Inspects Girls Home in Sonbhadra Ensures Health and Nutrition for Residents

बाल गृह बालिका की अनुपस्थित काउंसलर से स्पष्टीकरण तलब

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को बाल गृह बालिका राबर्ट्सगंज का निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 30 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
बाल गृह बालिका की अनुपस्थित काउंसलर से स्पष्टीकरण तलब

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को बाल गृह बालिका राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल गृह बालिका में आवासित बालिकाओं से सीधा संवाद कर संस्था से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्था अधीक्षिका को निर्देशित करते हुए कहा कि संस्था में आवासित बालिकाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया जाय। उन्हें निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाय। आवासित बालिकाओं की काउंसिलिंग भी समय-समय पर की जाये, जो बालिका घर जाने के इच्छुक हैं, उन्हें बाल कल्याण समिति के माध्यम से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभिभावक से संवाद कर घर भेजने की कार्यवाही भी की जाय। संरक्षण अधिकारी द्वारा नियमित रूप से बाल गृह बालिका केन्द्र का निरीक्षण किया जाये और उससे सम्बन्धित रिपोर्ट प्रेषित किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने बालिका केन्द्र के उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में काउंसलर रीना सिंह अनुपस्थित रही, जिनका स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया।

इस मौके पर प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती देवी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल गृह बालिक के अधीक्षिका नीलम सिंह, बाल कल्याण अधिकारी रिन्कू यादव, अर्थ चिकित्सक कविता चतुर्वेदी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।