Bulldozer action will be taken for seven days in Badaun Nagar Palika has given notice to encroachers यूपी के इस शहर में सात दिन तक होगी बुलडोजर कार्रवाई, नगर पालिका ने इन लोगों को थमाया नोटिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBulldozer action will be taken for seven days in Badaun Nagar Palika has given notice to encroachers

यूपी के इस शहर में सात दिन तक होगी बुलडोजर कार्रवाई, नगर पालिका ने इन लोगों को थमाया नोटिस

बदायूं में भी अब नगर पालिका प्रशासन ने शहर के नालों पर अवैध कब्जा कर बनाए गए पक्के निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शहर में नालों को पाटकर स्लैब डालने और पक्के निर्माण करने वाले 12 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 30 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में सात दिन तक होगी बुलडोजर कार्रवाई, नगर पालिका ने इन लोगों को थमाया नोटिस

यूपी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। बदायूं में भी अब नगर पालिका प्रशासन ने शहर के नालों पर अवैध कब्जा कर बनाए गए पक्के निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी ईओ सुरेश पाल ने बताया कि शहर में नालों को पाटकर स्लैब डालने और पक्के निर्माण करने वाले 12 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि सभी कब्जाधारक सात दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा पालिका द्वारा जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया जायेगा और खर्च की वसूली की जायेगी।

बुधवार को नगर पालिका की ओर से जारी नोटिस में साफ लिखा गया है कि नालों को पाटकर बनाए गए मकान, दुकान, चबूतरे, शौचालय और सीवरेज कनेक्शन जल निकासी को बाधित कर रहे हैं। इन अतिक्रमणों के कारण बारिश के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखकर की जा रही है। बरसात का मौसम नजदीक है, ऐसे में अगर नालों की सफाई व जल निकासी की व्यवस्था समय रहते नहीं की गई, तो शहर के कई इलाकों में जलभराव विकराल रूप ले सकता है। नाले की सतत सफाई और पानी के निर्बाध प्रवाह को लेकर जरूरी है।

लोटनपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक मुख्य नाले को पूरी तरह पाटकर उस पर स्लैब डालकर भवन/दुकान का निर्माण कर लिया गया है, जिससे जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है। नगर पालिका ने निर्देश दिया है कि कब्जाधारक सात दिन के भीतर नाले पर चार गुणा चार फीट का मेन होल बनवाना लें। ताकि सफाई कार्य नियमित हो सके। ऐसा न करने पर पालिका विधि अनुसार कार्रवाई करेगी और निर्माण को खुद ध्वस्त करेगी। इसी प्रकार एक अन्य नोटिस लोटनपुरा निवासी को दिया। जिसमें कहा, नौ गुणा दस मीटर क्षेत्रफल में नाले पर स्लैब डालकर शौचालय और सीबी (सीवर बॉक्स) बनवा कर उसे भवन में सम्मिलित कर लिया है, जिससे पूरे मोहल्ले में जलभराव हो गया है।