Human Trafficking Case in Barabanki Youth Misled to Myanmar for Cyber Crime बाराबंकी-मानव तस्करी: म्यांमार ले जाकर युवक से कराया साइबर क्राइम, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHuman Trafficking Case in Barabanki Youth Misled to Myanmar for Cyber Crime

बाराबंकी-मानव तस्करी: म्यांमार ले जाकर युवक से कराया साइबर क्राइम

Barabanki News - बाराबंकी में मानव तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर म्यांमार ले जाया गया। वहाँ उसे साइबर अपराध के लिए मजबूर किया गया। उसकी मां ने उच्चाधिकारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 30 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-मानव तस्करी: म्यांमार ले जाकर युवक से कराया साइबर क्राइम

बाराबंकी। जिले में मानव तस्करी का मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों ने एक युवक को मलेशिया में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साथ ले गए। लेकिन वह उसे म्यांमार ले कर चले गए। आरोप है कि तस्करों ने वहां उसे डरा धमका कर व मारपीट कर उससे साइबर अपराध कराया। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित की मां ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद युवक को वापस भारत लाया जा सका। मां की तहरीर पर साइबर थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जैदपुर क्षेत्र के बम्भौरा लोदी गांव निवासी संतोष कुमारी ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनके 24 वर्षीय बेटे अजय कुमार ने स्नातक के साथ आईटीआई व कंप्यूटर कोर्स एडीसीए किया है।

वह रोजगार की तलाश में था। इसी दौरान लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र निवासी राहुल उर्फ आरुष गौतम ने उसे मलेशिया में कंप्यूटर से जुड़ी वेल्डिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 26 मार्च 2024 को म्यांमार पहुंचा दिया। वहाँ अजय को एक एजेंट रोबिन हुड के जरिए एक कथित कंपनी में सौंप दिया गया। आरोप है कि कंपनी में उसके साथ मारपीट की गई और जबरन साइबर क्राइम से जुड़े अवैध कार्य करवाए गए। जब इसकी जानकारी संतोष कुमारी को हुई तो उन्होंने विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को इस गंभीर मामले की जानकारी दी। प्रशासन की तत्परता से कार्रवाई हुई और अजय कुमार को 27 जनवरी 2025 को भारत वापस लाया गया। अजय के साथ हुई इस घटना ने जिले में हो रही मानव तस्करी की पोल खोल दी। संतोष कुमारी की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।