पत्थलगड्डा में भारी वाहनों पर लगा है प्रतिबंध, एक हाईवा जब्त
पत्थलगड्डा में भारी वाहनों पर लगा है प्रतिबंध, एक हाईवा जब्त पत्थलगड्डा में भारी वाहनों पर लगा है प्रतिबंध, एक हाईवा जब्त पत्थलगड्डा में भारी वाहनों

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नावाडीह-डमौल मुख्य मार्ग से नो इंट्री के उल्लंघन में एक हाईवा को मंगलवार को पत्थलगड्डा अंचलाधिकारी उदल राम ने जब्त किया है। जब्त हाईवा को पत्थलगड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। नावाडीह-डमौल के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सूचना दी थी कि नावाडीह के मुख्य मार्ग से तेज़ रफ्तार में भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है। जबकि वर्तमान समय में पत्थलगड्डा अंचल के किसी भी रास्ते से भारी वाहनों का परिचालन प्रबंधित है। ग्रामीणों की सूचना पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पत्थलगड्डा थाना के गश्ती बल के द्वारा एक हाईवा, वाहन जिसकी संख्या जेएच 13 एफ 2975 को जब्त किया है।
मालूम हो कि भारी वाहनों का परिचालन टंडवा से चतरा होते हुए कटकमसांडी कोल ब्लॉक साइडिंग है, लेकिन कोयला डंप करने के पश्चात शार्टकट रास्ते को अपनाते हुए पत्थलगड्डा अंचल के घनी आबादी वाले क्षेत्र से तेज़ी गति से भारी वाहनों का परिचालन किया जा रहा था। जिससे दुर्घटना बने रहने की संभावना बनी रहती थी।िजसे देखते हुए प्रशासन ने यह करवाई कि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।