परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा सेंटर का मुख्य द्वार
कुर्साकांटा में इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2 से 13 मई 2025 तक आयोजित होगी। प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि परीक्षा दोनों पाली में होगी। परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा व इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल 2025 का सैद्धांतिक परीक्षा दो से 13 मई तक आयोजित की जाएगी। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटमीडिएट विशेष व कम्पार्टमेंटल की सैद्धांतिक परीक्षा दोनों पाली में ली जाएगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह् साढ़े नौ बजे से आधा घंटा पहले अर्थात पूर्वाह् नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह् दो बजे से आधा घंटा पहले अर्थात डेढ़ बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा बिलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अत: सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर लें। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।