बाइक सवार युवक को रोककर फायरिंग, बाल-बाल बचे
Aligarh News - जमालपुर में मंगलवार रात को दो लोगों ने बाइक सवार जुबैर पर फायरिंग की। जुबैर अपने दोस्त सलमान के साथ रजा नगर जा रहा था। आरोपियों ने स्कूटी पर आकर फायरिंग की, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने...

- सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर की घटना, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - दोस्त के साथ रजा नगर जा रहा था युवक, रास्ते में स्कूटी सवारों ने दिया घटना को अंजाम अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर में मंगलवार रात को दो लोगों ने बाइक सवार युवक को रोककर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाकिर नगर निवासी जुबैर पुत्र अजमत मंगलवार रात को अपने दोस्त सलमान के साथ जमालपुर से बाइक पर बैठकर रजा नगर जा रहा था।
रास्ते में फ्रेंड़्स कालोनी के पास पहुंचते ही स्कूटी सवार दो युवक मिल गए। आरोपियों ने रुकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आदम निवासी जोहराबाग और दानिश निवासी अमीरनिशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया के बाइक सवारों पर फायरिंग का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।