Special Camp Organized for SC ST Families in Kursakanta to Avail Government Schemes छह पंचायत के छह एससी एसटी टोला में विशेष शिविर आयोजित, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSpecial Camp Organized for SC ST Families in Kursakanta to Avail Government Schemes

छह पंचायत के छह एससी एसटी टोला में विशेष शिविर आयोजित

कुर्साकांटा में छह पंचायतों के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 22 सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए एससी एसटी परिवारों से आवेदन लिए गए। बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 1 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
छह पंचायत के छह एससी एसटी टोला में विशेष शिविर आयोजित

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के छह पंचायत के छह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए बुधवार को विशेष शिविर आयोजित की गई है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि डुमरिया पंचायत के डूब्बटोला वार्ड 13, कुआड़ी पंचायत के भूमपोखर, कुर्साकांटा पंचायत के खुटाहरा वार्ड संख्या 13, लक्ष्मीपुर पंचायत के महादलित टोला भुतहा, रहटमीना पंचायत के स्कूल टोला व सिकटिया पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या 11 में विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में सरकार के द्वारा संचिालित 22 तरह के योजनाओं का लाभ देने के लिए एससी एसटी परिवार के लोगों से आवेदन लिया गया है।

प्राप्त आवेदन का जल्द निष्पादन कर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वहीं बीपीआरओ अमित मिश्रा ने बताया कि पिछले विशेष शिविर में मिले आवेदन का निष्पादन भी किया जा रहा है। कई एसी एसटी परिवारों के योजनाओं का लाभ देना मिलने लगा है। मौके पर बीएसओ श्रीकांत पासवान सहित विकास मित्र आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।