रामअवतार कंपनी को सुरक्षा के साथ उत्पादन का दिया निर्देश
लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिधि।लोयाबाद, प्रतिनिध

लोयाबाद। डीजीएमएस डायरेक्टर अनिल दास द्वारा बुधवार को कनकनी कोलियरी परियोजना का निरीक्षण किया गया। मोदीडीह उखनन परियोजना के व्यू प्वांईट से परियोजना का निरीक्षण के बाद कनकनी कार्यालय में कागजात व नक्शा देख जानकारी ली। डायरेक्टर अनिल दास ने डीजीएमएस के गाइडलाइन के तहत सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देते हुए राम अवतार आउटसोर्सिंग कम्पनी के डी पैच में सुरक्षात्मक प्राथमिकता के साथ उत्पादन करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि 5 फरवरी 2025 को कनकनी में संचालित हीलटॉप कंपनी में पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान की मौत आगयुक्त कोयले से झुलस कर हुई थी। जिसके बाद डीजीएमएस कनकनी के फायर परियोजना पर पैनी निगाह बनाये हुए हैं।
मुन्ना चौहान के माइंस दुर्घटना के बाद हिलटॉप कम्पनी के परियोजना पैच को हमेशा के लिए बन्द कर दिया है। मौके पर परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।