Assam Rape accused facing Pocso case released on bail kills woman who filed FIR नाबालिग के रेप के आरोपी को मिली थी बेल, जेल से निकलते ही FIR लिखवाने वाले का कर दिया मर्डर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAssam Rape accused facing Pocso case released on bail kills woman who filed FIR

नाबालिग के रेप के आरोपी को मिली थी बेल, जेल से निकलते ही FIR लिखवाने वाले का कर दिया मर्डर

असम के सिलचर से एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है। यहां बेल पर छूटे एक रेप के आरोपी ने FIR लिखवाने महिला की हत्या कर दी। शख्स पर नाबालिग से रेप की कोशिश का आरोप था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, सिलचरThu, 1 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग के रेप के आरोपी को मिली थी बेल, जेल से निकलते ही FIR लिखवाने वाले का कर दिया मर्डर

असम में बलात्कार के एक आरोपी ने उसके खिलाफ FIR लिखवाने वाली महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रेप के प्रयास के मामले में जमानत पर रिहा हुए 30 वर्षीय इस शख्स ने जेल से निकलते ही महिला की हत्या कर दी। महिला ने 2023 में शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध मुखा बसुमतारी को बुधवार सुबह असम के चिरांग जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।

चिरांग के एसपी अक्षत गर्ग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमारे जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए गए हैं।" एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “मृत महिला नाबालिग लड़की के परिवार से ही थी और यह बदला लेने का मामला लग रहा है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।”

ये भी पढ़ें:MP: तेरी मां को मार दूंगा; हिंदू युवती से समुदाय विशेष के युवक ने किया रेप
ये भी पढ़ें:ट्रेनी शिक्षक ने छात्रा से ढाई साल पहले किया था रेप, अब वायरल किया गंदा वीडियो
ये भी पढ़ें:भोपाल में नया कांड, 17 साल की दलित बोली- जोया भाभी भाई शाहरुख से करवाती थी रेप

बता दें कि आरोपी को इस साल की शुरुआत में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश के मामले में पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। पिछले हफ्ते स्थानीय कोर्ट ने शख्स को जमानत दे दी थी। आरोपी को बीते मंगलवार दोपहर को जिला जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही वह सीधे महिला के गांव पहुंच गया। 40 वर्षीय महिला अपने घर पर अकेली थी, तभी बासुमतारी घर में घुस आया और धारदार हथियार से उस पर कई वार किए और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।