ग्रामीण एवं शिक्षकों ने विद्यालय में ताला जड़कर किया प्रदर्शन
ग्रामीण एवं शिक्षकों ने विद्यालय में ताला जड़कर किया प्रदर्शन ग्रामीण एवं शिक्षकों ने विद्यालय में ताला जड़कर किया प्रदर्शन ग्रामीण एवं शिक्षकों ने विद्

फलका, एक संवाददाता मंगलवार को फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ी चातर के सहायक शिक्षक को बगल के गांव सायरा मिलिक के करीब डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़कर दिया। जख्मी शिक्षक का समर्थन करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण धरना पर बैठ गये। ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मुखिया को घटना की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान,समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद बाबुल, विद्यालय पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया।
सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद शादाब सदलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीण एवं शिक्षकों को बताया कि पीड़ित शिक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बावजूद आक्रोशित ग्रामीण एवं शिक्षक नहीं मान रहे थे। जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष के द्वारा आक्रोशित ग्रामीण एवं शिक्षकों को समझाने बुझाने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया और विद्यालय का ताला खुलवाया गया। इसके बाद विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से शुरू कराया गया। बताते चले कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ी चातर के सहायक शिक्षक हिफजुर्रहमान नारायणपुर थाना भवानीपुर, जिला भागलपुर निवासी के साथ सायरामिलिक गांव के करीब ढेड़ दर्जन दर्जन लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। घटना के बाद जख्मी शिक्षक को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलाज हेतु फलका अस्पताल लाया गया। जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मामले में पीड़ित शिक्षक ने फलका थाना में मामला भी दर्ज कराया है। पीड़ित शिक्षक ने दर्ज प्राथमिकी में दर्ज किया है कि 26 अप्रैल 2025 को समय करीब एक बजे दिन में अपना आवास पर जाने के क्रम में सायरामिलिक गांव के एक बाइक चालक के साथ आपस में टक्कर हो गया। 29 अप्रैल को अपना कार्य कर विद्यालय बंद होने के बाद घर की ओर जा रहा था तभी पांच छह व्यक्ति आया एवं मुझे जबरन रोक लिया तथा बाइक टक्कर की बात को लेकर एक लाख रुपये का जबरन मांग करने लगा। जब मैं विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पीड़ित शिक्षक ने आरोपियों द्वारा सोने का चेन व पांच हजार रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है। मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।