अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान की लगी भीड़
सुल्तानगंज। निज संवाददाता अक्षय तृतीया के अवसर पर अजगैवीनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट और

सुल्तानगंज। निज संवाददाता अक्षय तृतीया के अवसर पर अजगैवीनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट और नमामि गंगे घाट पर बुधवार को गंगा स्नान, दान के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई। मां गंगा का पूजन कर अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। गंगा घाट पर मुंडन कराने एवं मनोकामना पूर्ण होने पर काफी संख्या में मां गंगा को पाठी चढ़ाई गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने साथ गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। गंगा घाटों सहित चिह्नित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।