बाल विवाह की कुप्रथा प्रति किया जागरूक
बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में बुधवार को स्कूली बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा...

बिहपुर,संवाद सूत्र - बुधवार को बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में कुप्रथा बाल विवाह के खिलाफ स्कूली बच्चों ने जागरूकता संदेश दिया। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व खासकर बाल संसद की टीम ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा बाल विवाह को सभ्य समाज पर कलंक बताया। वहीं शिक्षक/शिक्षिका समेत सभी स्कूली बच्चों ने भी सामूहिक शपथ लेते हुए कहा कि हमलोगों सुनिश्चित करेगें कि परिवार, पड़ोस और समुदाय में बाल विवाह न हो। इस मौके पर मो. शमीमुद्दीन, श्वेता कुमारी, अनीता कुमारी, रजनीकांत रंजन, क्रांति कुमारी, मनीष कुमार, रविशंकर झा, रोमा कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार, दयानंद यादव व मो. तबरेज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।