Fraudulent Employee Cheats Customers with Exchange Offer in Meerut Car Showroom कार बुकिंग की आड़ में लाखों समेट सेल्स एग्जीक्यूटिव फरार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraudulent Employee Cheats Customers with Exchange Offer in Meerut Car Showroom

कार बुकिंग की आड़ में लाखों समेट सेल्स एग्जीक्यूटिव फरार

Meerut News - मेरठ के एक कार शोरूम में कर्मचारी अभय तोमर ने एक्सचेंज ऑफर का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। देवानंद सिंह ने अपनी पुरानी कार और 2.5 लाख रुपये दिए, लेकिन जब गाड़ी लेने पहुंचे तो कर्मचारी गायब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
कार बुकिंग की आड़ में लाखों समेट सेल्स एग्जीक्यूटिव फरार

मेरठ। एक कार शोरूम में तैनात कर्मचारी एक्सचेंज ऑफर का झांसा देकर ग्राहकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की मानें तो तीन और लोग सामने आए हैं, जिन्होंने इसी तरह का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जयदेवी नगर गढ़ रोड निवासी देवानंद सिंह ने 12 दिसंबर, 2024 को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एक कार शोरूम में नई कार बुक कराई। अभय तोमर नाम के कर्मचारी ने उन्हें डील किया। 20 दिसंबर, 2024 को एक्सचेंज ऑफर में उन्होंने अपनी पुरानी कार और 1.50 लाख रुपये काउंटर पर सौंप दिए।

इसके अलावा एक लाख रुपया अभय तोमर ने एक दूसरे खाते में जमा करा लिया। निर्धारित समय पर जब देवानंद गाड़ी लेने पहुंचे तो वहां डील की जानकारी से ही इंकार कर दिया गया। अभय तोमर के बारे में पूछा तो बताया कि वह नौकरी छोड़कर जा चुका है। देवानंद सिंह ने शोरूम को जिम्मेदार ठहराया तो नोकझोंक हो गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। अभय तोमर से फोन पर बात हुई तो उसने 20 जनवरी, 2025 को पैसे लौटाने का भरोसा दिलाया। कई महीने चक्कर काटने के बाद देवानंद ने मंगलवार को लालकुर्ती थाने में अभय तोमर समेत दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। छानबीन में सामने आया है कि अभय तोमर ने इसी तरह सुशील मित्तल नाम के व्यक्ति से 1.50 लाख, दिल्ली निवासी नेहा अंसारी से 5.99 लाख व सैनिक विहार कंकरखेड़ा निवासी आशीष पटेल से 5.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। सीओ कैंट संतोष कुमार ने बताया कि एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छानबीन कराई जा रही है। जांच उपरांत सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।