Police Clash with Traders in Meerut s Paper Market on Akshay Tritiya कागजी बाजार में चोर लेकर पहुंची पुलिस का विरोध, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Clash with Traders in Meerut s Paper Market on Akshay Tritiya

कागजी बाजार में चोर लेकर पहुंची पुलिस का विरोध

Meerut News - मेरठ में अक्षय तृतीया पर ब्रह्मपुरी पुलिस को कागजी बाजार में एक चोर को लेकर आने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कारोबारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाजार को बर्बाद किया। मामला बढ़ने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
कागजी बाजार में चोर लेकर पहुंची पुलिस का विरोध

मेरठ। अक्षय त़ृतीया पर बुधवार शाम कागजी बाजार पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस को भारी विरोध झेलना पड़ा। पुलिस एक चोर को लेकर माल बरामद करने पहुंची थी। देखते ही देखते बाजार खाली हो गया और कारोबारियों का पारा चढ़ गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस बैरंग लौट गई। बाद में कारोबारियों ने एडीजी जोन भानु भास्कर से भी शिकायत की। कागजी बाजार में बुधवार शाम करीब सात बजे ब्रह्मपुरी थाने की माधवपुरम चौकी पर तैनात दरोगा अनुज कटियार पहुंचे। उनके साथ देहलीगेट थाना पुलिस भी थी। साथ ही वह एक चोर को लेकर भी आए थे, जिसने यहां किसी दुकान पर चोरी का सोना बेचा था।

पुलिस एक दुकान पर पहुंची और वहां मौजूद कारोबारी को हड़काना शुरु कर दिया। अक्षय तृतीया की शाम बाजार में पुलिस देख कारोबारियों में खलबली मच गई। कारोबारी एकत्र होकर उस दुकान पर पहुंच गए, जहां पुलिस पहुंची थी। एसोसिएशन के लोगों ने पूछा तो बताया गया कि पुलिस ने 10-12 दिन पूर्व द्वारिकापुरी में हुई चोरी के मामले में शिवम बंसल नाम के आरोपी को दबोचा है। यह भी बताया कि शिवम ने चोरी का सोना इस दुकान पर बेचा है। इसके बाद पुलिस कारोबारी पर थाने चलने का दबाव बनाने लगी। कारोबारियों ने पूछा तो पता चला कि 1.30 लाख रुपये का सोना बेचा गया था, जो बाजारी कीमत की तुलना में महज 700 रुपये कम था। वह बोले कि अगर चोरी का माल होता तो रेट टू रेट नहीं बिकता। फिर भी पुलिस चाहे तो वह सोना दिला देंगे, कारोबारी को उसका पैसे वापस करा दें। इसके बाद पुलिस व कारोबारियों में नोकझोंक होने लगी। कारोबारियों ने पुलिस पर अक्षय तृतीय का बाजार बर्बाद करने का आरोप लगा दिया। देखते ही देखते मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस उल्टे पाव लौटने को मजबूर हो गई। एडीजी से भी जताई नाराजगी इस हंगामे के कुछ देर बाद ही एडीजी जोन भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा. विपिन ताडा भारी फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए बाजार से गुजरे तो एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने उन्हें रोक लिया और शिकायत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।