फेसबुक पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही छात्रा के पीछे पड़ गया शोहदा, ब्लॉक किया तो दी रेप की धमकी
फेसबुक पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही वह चैटिंग करने लगा। उसने बहाने से छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने नौकरी और पत्रकारपुरम में साथ मिलकर एक ऑफिस खोलने का निवेदन किया। मिलने को एक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां उसने साथ रहने, घूमने और होटल चलने की बात कही। मना कर दिया तो उसने अभद्रता की।

फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट क्या की वो पीछे ही पड़ गया। शोहदे की हरकतों से त्रस्त होकर पीसीएस की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फेसबुक पर उसे ब्लॉक कर दिया। इससे नाराज शोहदे ने छात्रा को फोन कर गालियां देते हुए दुष्कर्म की धमकी दी। डरी छात्रा ने परिवारीजन को जानकारी दी। इसके बाद आरोपित के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक छात्रा ने तहरीर देकर बताया कि दो हफ्ते पहले गुंजन गुप्ता नाम के युवक ने फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही वह चैटिंग करने लगा। बहाने से उसने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने नौकरी और पत्रकारपुरम में साथ मिलकर एक ऑफिस खोलने का निवेदन किया। मिलने को एक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां उसने साथ रहने, घूमने और होटल चलने की बात कही। मना कर दिया तो उसने अभद्रता की। किसी तरह वहां से निकली और फेसबुक पर उसे ब्लॉक कर दिया। कुछ देर बाद गुंजन ने फोन किया और उसने गालियां देते हुए दुष्कर्म की धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित का ब्योरा जुटाकर तलाश की जा रही है।
मुकदमे में सुलह से इंकार पर रेप की धमकी
दुष्कर्म के मामले में सुलह न करने पर जमानत पर छूटे आरोपित अंकित पांडेय ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डरी पीड़िता ने पीजीआई थाने में आरोपित के खिलाफ केसदर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवती ने एक वर्ष पूर्व फैजाबाद साकेतपुरी शिवधाम निवासी अंकित पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले अंकित जमानत पर छूटा था। पीड़िता का आरोप है कि वह सुलह का दबाव बना रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
छेड़छाड़ की शिकायत पर छात्रा के पिता को पीटा
लखनऊ। ठाकुरगंज में छेड़छाड़ पीड़ित छात्रा ने शोहदे के डर से कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा के पिता परिचित के साथ मंगलवार रात शोहदे आयुष के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो आयुष और उसके पिता अजय ने 15-20 लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से उन्हें पीटा। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शोहदे समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाप्रभारी ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी 10वीं की छात्रा है। हरीनगर में रहने वाला आयुष बेटी से छेड़छाड़ करता है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।