Jagjit Singh Throwback Video Viral He Says All Pakistani Music Originated In India मुसलमान तो इस्लाम में...,पहलगाम हमले के बीच वायरल हुआ जगजीत सिंह का वीडियो, लोग बोले- 'सच्चा देशभक्त', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJagjit Singh Throwback Video Viral He Says All Pakistani Music Originated In India

मुसलमान तो इस्लाम में...,पहलगाम हमले के बीच वायरल हुआ जगजीत सिंह का वीडियो, लोग बोले- 'सच्चा देशभक्त'

मुसलमान तो इस्लाम में गाने बजाने..., पहलगाम आतंकी हमले के बीच वायरल हुए जगजीत सिंह का वीडियो, लोगों ने कहा- 'सच्चा देशभक्त'

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
मुसलमान तो इस्लाम में...,पहलगाम हमले के बीच वायरल हुआ जगजीत सिंह का वीडियो, लोग बोले- 'सच्चा देशभक्त'

पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिला कर रख दिया। इस आतंकी हलते के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। बीते रोज जहां इंस्टाग्राम ने पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं। वहीं, अब गजल सम्राट जगजीत सिंह का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जगजीत सिंह पाकिस्तानी गायकों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए उन्हें 'सच्चा देशभक्त' बता रहे हैं।

पाकिस्तान का कोई संगीत नहीं है

जगजीत सिंह के इस वायरल वीडियो में जब उनसे भारतीय और पाकिस्तानी संगीत के बीच अंतर के बारे में एक सवाल किया गया तो उन्होंने बिना सोचे झट से जवाब दिया। हिंदी में बात करते हुए जगजीत सिंह ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान की एक ही गायकी है। वो यहीं से गए हैं सारे। उनकी अपनी कोई गायकी नहीं है। पाकिस्तान का कोई संगीत नहीं है। वो सिर्फ भारत का संगीत है। जो संगीत कला है, उसकी उत्पत्ति भारत से हुई है। देवताओं की ये रचना की हुई है। मुसलमान तो इस्लाम में गाने बजाने को ठीक समझते नहीं हैं। तो उनका कहां से हो जाएगा संगीत? वो जो बंदिशें गाते हैं, वो हमारी बंदिशें हैं। वही राग है। यहां का संगीत है सब।'

लोगों ने कहा 'सच्चा देशभक्त'

जगजीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स दिवंगत सिंगर की तारीफ करते और उनके बयान का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'तो वह सिर्फ एक महान गायक ही नहीं बल्कि एक महान इंसान भी थे।' दूसरे ने कमेंट किया, 'सच्चा देशभक्त।' तीसरा यूजर लिखता है, 'जगजीत सिंह को सलाम'। वहीं, एक ने कहा, 'लीजेंड को सलाम!' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बुधवार को 'केसरी 2' ने की शानदार कमाई, जानें अब तक का टोटल कलेक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।