फवाद खान समेत इन पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नहीं लगा बैन, दिख रही है हर पोस्ट
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी पर डिजिटल हमला बोल दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स, पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट चैनल्स और सेलेब्स के अकाउंट्स पर भारत में बैन लगा दिया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी सेलेब्स जैसे हानिया आमिर और माहिरा खान आदि के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में रेस्ट्रिक्ट करवा दिए हैं। हालांकि फवाद खान, मावरा होकेन और गायक आतिफ असलम जैसे कलाकारों के अकाउंट्स अब भी नजर आ रहे हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान और ‘पसूरी’ के मेकर अली सेठी और शे गिल के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अभी भी भारतीय देख पा रहे हैं। ‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा होकेन, गायक आतिफ असलम और उस्ताद राहत फतेह अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर वो मैसेज नहीं दिखाया जा रहा है जो हानिया आमिर, मावरा होकेन और आतिफ असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने पर दिख रहा है।
दरअसल, जब हानिया आमिर समेत अन्य पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन किया जा रहा है तब उनके द्वारा शेयर की गई एक भी पोस्ट नहीं नजर आ रही है। पोस्ट की जगह मैसेज लिखा आ रहा है, “भारत में ये अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।