Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAssistance Checks Distributed to 43 Fire-Affected Farmers in Pratapgarh
43 अग्निपीड़ितों को मंडी परिषद ने दी सहायता राशि
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में आग से प्रभावित 43 किसानों को मंडी परिषद द्वारा सहायता राशि का चेक दिया गया। बाकी किसानों का सत्यापन किया जा रहा है। तहसील प्रशासन सत्यापन के बाद रिपोर्ट मंडी परिषद को भेजता है, जिसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 1 May 2025 03:25 PM

प्रतापगढ़। जिले के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से हुए नुकसान से पीड़ित 43 किसानों को मंडी परिषद की ओर से सहायता राशि का चेक दिया गया। शेष करीब दो दर्जन पीड़ित किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है। अग्निपीड़ित किसानों का तहसील प्रशासन की ओर से सत्यापन करने के बाद रिपोर्ट मंडी परिषद को भेजी जाती है, इसी आधार पर मंडी परिषद की ओर से किसानों को सहायता राशि का चेक दी जाती है। मंडी सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त हुए पीड़ितों को सहायता राशि दी जा चुकी है। शेष पीड़ितों की रिपोर्ट आने के बाद सहायता राशि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।