श्रमिकों को मतदाता शपथ दिलवाई
ग्राम पंचायत बग्यालगांव में, विकासखण्ड भटवाड़ी के बीडीओ डॉ. अमित ममगाईं ने मनरेगा श्रमिकों के साथ मतदाता चौपाल आयोजित किया। इस दौरान श्रमिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई और मतदान हेतु प्रेरित किया गया। यह...

ग्राम पंचायत बग्यालगांव, विकासखण्ड भटवाड़ी उत्तरकाशी के मनरेगा साइट पर मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिकों के साथ खंड विकास अधिकारी डॉ. अमित ममगाईं ने मतदाता श्रमिक चौपाल आयोजित कर उन्हें मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के साथ शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। भारत निर्वाचन आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत ''मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी'' के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों को मतदान जागरूकता हेतु मतदाता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर बीडीओ ममगाईं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बेहद जरूरी है। इस मौके पर शिक्षक शंभू नौटियाल आदि भी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।