Attack on Sufiyan Returning from Prayer in BKT Bombs Used Woman Unconscious बीकेटी में मामूली विवाद पर चले बम, महिला बेहोश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAttack on Sufiyan Returning from Prayer in BKT Bombs Used Woman Unconscious

बीकेटी में मामूली विवाद पर चले बम, महिला बेहोश

Lucknow News - - बीकेटी के अस्ती गांव में हुई घटना, मौके से फटे हुए सुतली बम बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
बीकेटी में मामूली विवाद पर चले बम, महिला बेहोश

बीकेटी के अस्ती गांव में बुधवार रात कुछ लोगों ने नमाज पढ़कर लौट रहे सूफियान पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान उसकी जेब से रुपये निकालने की कोशिश की। विरोध पर बम फोड़ा। ताबड़तोड़ हुए धमाकों से मोहल्ले में रहने वाली एक महिला अचेत हो गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। अस्ती गांव में रहने वाले सूफियान बुधवार रात मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे। आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले नदीम, कृष्णा और अंकित ने रोका। तीनों ने नदीम के जेब में हाथ डालकर रुपये निकालने की कोशिश की। हाथापाई शुरू कर दी।

विरोध पर तीनों ने कुछ अन्य साथियों को बुलाकर लिया और जमकर पीटा। इसके बाद सुतली बम चला दिए। ताबड़तोड़ हुए धमाकों से गांव में अफरा-तफरी मच गई। एक बम पड़ोस में रहने वाली महिला की चारपाई के पास फटा। इससे वह बेहोश हो गईं। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नदीम, कृष्णा और अंकित समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से एक फटा हुआ सुतली बम मिला है। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।