जातीय जनगणना कांग्रेस व राहुल की बड़ी जीत : सुप्रिया
Maharajganj News - कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार को राहुल गांधी की जातीय जनगणना की मांग मानने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी मांग पर अडिग हैं।...

फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के जातीय जनगणना की मांग के आगे सरकार को झुकना पड़ा। सरकार उसको मानने को मजबूर हुई। अपने पैतृक गांव फरेंदा के जंगल जोगियाबारी आईं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी मांग पर चट्टान की तरह अडिग रहते हैं। उन्होंने संसद मे कहा था कि जातीय जनगणना को सरकार को मानना होगा, जो सही साबित हुआ। पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी दलों ने सरकार का खुला समर्थन किया है।
यह अलग बात है कि उस बैठक की जगह प्रधानमंत्री चुनावी रैली में जाना उचित समझे। उन्होंने प्रधानमंत्री के एक वक्तव्य का हावला देते हुये कहा की सेना को खुली छूट दे दी गयी है। सवाल किया तो क्या इसके पहले सेना को खुली छूट नहीं थी? कहा कि पहलगांम घटना के खिलाफ पूरा देश कार्यवाही के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राहुल गांधी देश बनाना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।