चंदौसी में निजी अस्पतालों में भी नवजातों का मुफ्त टीकाकरण
Sambhal News - स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में जन्मे शिशुओं के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की योजना शुरू की है। यह टीबी, पोलियो और खसरा जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करेगा। योजना का शुभारंभ डॉ. तरुण पाठक ने किया।...

स्वास्थ्य विभाग ने शिशु स्वास्थ्य को लेकर एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत की है। अब निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले शिशुओं को भी सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह कदम नवजातों को टीबी, पोलियो, खसरा जैसी घातक बीमारियों से बचाने में अहम साबित होगा। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक द्वारा मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर, आशी नर्सिंग होम और पार्थ हॉस्पिटल में फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर बच्चे का मूल अधिकार है और यह योजना उसी अधिकार को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. पंकज बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब निजी अस्पताल और चिकित्सक भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) का अच्छा उदाहरण बताया जो जनपद को रोगमुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में कई चिकित्सा विशेषज्ञ और समाजसेवी शामिल रहे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. अतुल्य गुप्ता, डॉ. स्मिता बंसल, डॉ. हरवेंद्र सिंह, संजीव राठौर, अरशद रसूल, डॉ. भरत दुबे, डॉ. सर्वेश सक्सेना, डॉ. वंदना सक्सेना, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।