Awareness Campaign Against Child Marriage on Akshaya Tritiya in Gorakhpur बाल विवाह रोकने को जागरूकता शिविर आयोजित, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAwareness Campaign Against Child Marriage on Akshaya Tritiya in Gorakhpur

बाल विवाह रोकने को जागरूकता शिविर आयोजित

Gorakhpur News - गोरखपुर में मानव सेवा संस्थान ने अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विभिन्न धर्मगुरुओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक पुरु मयंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 2 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह रोकने को जागरूकता शिविर आयोजित

गोरखपुर। मानव सेवा संस्थान के द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर कोई बाल विवाह न हो इसके लिए वैसी माता मंदिर कल्याणपुर, विकास खंड भरोहिया में पुरोहित, मौलवी, धर्मगुरुओं के साथ स्थानीय नागरिकों के बीच जन जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के निदेशक पुरु मयंक त्रिपाठी शामिल हुए इसके साथ ही विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम मैनेजर धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान पुरु मयंक त्रिपाठी ने कहा कि धर्मगुरु इसे रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।