बच्चे का अपहरण, पिता ने बेचा था खेत, पुलिस को शक बदमाशों की पैसों पर थी नजर
यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे की विजय नगर कॉलोनी से बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मामले के खुलासे के लिए बाह, फतेहाबाद पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी टीमें जुट गयी हैं।

यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे की विजय नगर कॉलोनी से बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मामले के खुलासे के लिए बाह, फतेहाबाद पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी टीमें जुट गयी हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि बच्चे के पिता ने अपना खेत बेचा था, हो सकता सकता है कि बदमाशों की नजर पैसे पर हो।
कस्बे की विजयनगर कालोनी निवासी विजय प्रकाश मैक्स गाड़ी के ड्राइवर हैं। उनका आठ वर्षीय बेटा अभय प्रताप सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। बताया गया है कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे अभय प्रताप स्कूल से घर पहुंचा। फिर घर के बाहर अपने साथी सोनू, नरेंद्र, वंश और प्रिंस के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह लापता हो गया।
जब शाम पांच बजे तक अभय प्रताप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। वो तलाश करने में जुट जुट गए। रिश्तेदारों से फोन पर जानकारी ली गई। लेकिन कहीं भी अभय प्रताप के बारे में जानकारी नहीं मिली। इसके बाद विजय प्रकाश व अन्य परिजन थाना फतेहाबाद पहुंचे। अभय प्रताप के अपहरण की तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप और इंस्पेक्टर अपराध पुरुषोत्तम पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गए। गुरुवार को मौके पर डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची। उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास ने मामले के खुलासे के लिए एसीपी फतेहाबाद और एसीपी बाह को लगाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
पेड़ के नीचे मिले गाड़ी के टायर के निशान
पुलिस का डॉग स्क्वॉड विजय प्रकाश के घर से आगरा रोड पर एक पेड़ के नीचे तक पहुंचा। वहां गाड़ी के टायर के निशान बने हुए थे। आशंका है कि इसी गाड़ी में अभय प्रताप को डालकर उसका अपहरण किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि अभय प्रताप अकेला अधिक दूर तक नहीं जा सकता है।
उपायुक्त पूर्वी, सैयद अली अब्बास ने कहा कि बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज दर्ज हुआ है। मामले के खुलासे के लिए एसीपी फतेहाबाद, एसीपी बाह को लगाया गया है। फतेहाबाद पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम भी सक्रिय की गयी है।
36 लाख रुपये मिले थे, कइयों की थी नजर
विजय प्रकाश का अभय इकलौता पुत्र है। विजय मैक्स गाड़ी चलाता है। उसने बताया कि आठ माह पूर्व भाई के साथ 36 लाख रुपये में खेत बेचा था। अभय के अपहरण से पूरा परिवार सकते में हैं।