Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi NCR weather thunderstorm and heavy rain IMD issues an alert and advisory for people
दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम से नुकसान का डर, पेड़ उखड़ने से मकान गिरने तक की आशंका, देखिए पूरा अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एनसीआर के कई इलाकों में आज दिन की शुरुआत तूफानी हवाओं, तेज गरज और मूसलाधार बारिश के साथ हुई। मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट और एडवाइजरी जारी की हैं।
Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 07:42 AM

दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एनसीआर के कई इलाकों में आज दिन की शुरुआत तूफानी हवाओं, तेज गरज और मूसलाधार बारिश के साथ हुई। बारिश के चलते कई सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ टूट गए हैं। वहीं, तेज आंधी-बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट और एडवाइजरी जारी की हैं।
क्या-क्या हो सकते हैं असर
- पेड़ों की शाखाओं का टूटना, बड़े पेड़ों का उखड़ना। पेड़ों से बड़ी-बड़ी सूखी टहनियां उड़ना। खड़ी फसलों को नुकसान।
- केले और पपीते के पेड़ों को मामूली से लेकर बड़ा नुकसान होने के आसार।
- शाखाओं के टूटने से बिजली और सप्लाई लाइनों को मामूली से लेकर बड़ा नुकसान।
- तेज हवा, ओलावृष्टि से बाग-बगीचों और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
- ओलावृष्टि से खुले स्थानों पर लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं।
- तेज हवाओं के कारण कमजोर इमारतों को आंशिक नुकसान हो सकता है।
- कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान होना संभव है।
- हल्की वस्तुएं उड़ सकती हैं।
एडवाइजरी में सुझाए गए उपाय :-
- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खराब होते हालात के लिए मौसम पर नजर रखें और इसके अनुसार, सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।
- घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें।
- सुरक्षित जगहों पर आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों के सहारे न झुकें।
- बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें।
- पानी वाले स्थानों से तुरंत बाहर निकलें। बिजली से चलने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।