kedarnath dham kapat open today cm dhami reached for prayer भोले के जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने किया दर्शन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़kedarnath dham kapat open today cm dhami reached for prayer

भोले के जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने किया दर्शन

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ आज सुबह 7 बजे आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। बड़ी संख्या में भक्त पहले दिन बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योत के दर्शन कर रहे हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
भोले के जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने किया दर्शन

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ आज सुबह 7:00 बजे आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। बड़ी संख्या में भक्त पहले दिन बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योत के दर्शन कर रहे हैं। कपाट खुलने के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने भी बाबा केदार से आशीर्वाद लिया जबकि संपूर्ण प्रदेश और देश विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

केदारनाथ मंदिर की रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, कटक के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। केदारनाथ रावल द्वारा भक्तों को संबोधन और केदारनाथ के महत्व की जानकारी के साथ ही कपाट खुलने की प्रक्रिया को विधि विधान से संपन्न करवाया गया। कपाट खोलने के मौके पर केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार लोग मौजूद थे। कपाट खोलने के मौके पर दायित्वधारी कर्नल अजय कोठियाल, कुसुम भट्ट, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी मौजूद थी।

केदारनाथ की यात्रा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केदारनाथ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के करीब एक हजार से अधिक अधिकारी और जवान यात्रा के लिए तैनात हैं, जबकि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी केदारनाथ धाम पहुंच गया है। सोनप्रयाग से धाम तक 139 कैमरों से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

बीते सालों की तुलना इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से ही विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जहां मंदिर में दर्शन के लिए यात्रियों को टोकन व्यवस्था से गुजरना होगा वहीं अनावश्यक लाइन में खड़ा होकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रशासन ने यात्रियों को एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से दर्शन कराने की व्यवस्था की है। यात्रियों के लिए लाइन में गर्म पानी की व्यवस्था भी रहेगी। वहीं हर यात्री को दर्शन करने का अवसर देने पर जोर दिया गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 139 कैमरे लगाए गए हैं जो कलक्ट्रेट के मुख्य कंट्रोल रूम से जुड़े हैं और चौबीसों घंटे की जानकारी स्वत ही कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी। इसकी जिलाधिकारी द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। धाम में पुलिस, आईटीबीपी के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात है। मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ब्लॉगर और यूट्यूबर को वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।