अब देसी होगा iPhone! Apple CEO का ऐलान- अमेरिका में बिकने वाले iPhones भारत में बनेंगे Apple CEO now confirms majority of iPhones sold in the US will come from India it have a tag of made in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple CEO now confirms majority of iPhones sold in the US will come from India it have a tag of made in india

अब देसी होगा iPhone! Apple CEO का ऐलान- अमेरिका में बिकने वाले iPhones भारत में बनेंगे

Apple के CEO ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत में बने होंगे। जानिए क्यों लिया गया है ये फैसला:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
अब देसी होगा iPhone! Apple CEO का ऐलान- अमेरिका में बिकने वाले iPhones भारत में बनेंगे

Apple के CEO टिम कुक ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आने वाले समय में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत में बने होंगे। कुक ने बताया कि एप्पल अब धीरे-धीरे चीन से अपनी प्रोडक्शन यूनिट हटा रही है और भारत को नया मैन्युफैक्चरिंग हब बना रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ (आयात शुल्क) से जुड़ा टकराव है।

क्यों हो रहा है iPhone का प्रोडक्शन भारत में?

अब तक iPhone का ज्यादातर निर्माण चीन में होता था, लेकिन अमेरिका द्वारा चीन पर भारी टैक्स लगाने और चीन की तरफ से जवाबी शुल्क लगाने की वजह से Apple को नुकसान होने लगा। इसी के चलते कंपनी ने भारत में प्रोडक्शन को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। कुक ने ये भी बताया कि अगर टैरिफ की मौजूदा स्थितियां नहीं बदलतीं, तो इस तिमाही में Apple को लगभग 900 मिलियन डॉलर (लगभग ₹7,500 करोड़) का नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹599 में लें हाई स्पीड इंटरनेट, 350+ टीवी चैनल, Netflix-Prime समेत 22 OTT ऐप्स

iPad, Mac, Apple Watch और AirPods कहां बनेंगे?

इसके साथ ही अगर एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स की बात कि जाए तो टिम कुक ने कहा कि अब अमेरिका में बिकने वाले iPad, Mac, Apple Watch और AirPods जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण वियतनाम में होगा। यानी सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि बाकी प्रोडक्ट्स के लिए भी Apple चीन पर अपनी निर्भरता को कम कर रहा है।

भारत में iPhone प्रोडक्शन कितना बढ़ा?

Apple ने बताया कि पिछले साल उन्होंने भारत में $22 बिलियन (लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपए) के iPhone बनाए, जो पिछले साल के मुकाबले 60% ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में आया 5500mAh बैटरी, AI Eraser, AI कैमरा, रफ-टफ डिजाइन वाला 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।